Cricket Record – 10 ऐसे रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूटेगा ।

Cricket record – 10 ऐसे रिकॉर्ड है क्रिकेट इतिहास में जो शायद कभी टूट पाना मुश्किल होगा । Cricket एक ऐसा खेल है जहां हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनता है और वही रिकॉर्ड दिन आता है टूट जाता भी है । मगर कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल होता है । आज के इस लेख में हम जानेंगे कि वो कौन सी 10 ऐसे रिकॉर्ड हैं जो टूट पाना नामुमकिन ही जैसा है आइए जानते हैं ।

CRICKET RECORD – TOP 10

Cricket record
Cricket record

1• डॉन ब्रैडमैन का 99.94 का टेस्ट औसत

डॉन ब्रैडमैन – ऑस्ट्रेलिया – ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी तथा विश्व क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ी सिर डॉन ब्रैडमैन जिन्होंने केवल 52 मैचों में 6996 रन जड़ दिए थे और इतना ही नहीं अपने इस करियर में 99.94 के औसत से ये कारनामा करने वाले एक मात्र खिलाड़ी बन गए । अपनी last मैच में केवल 4 रन कर देते तो 100 का एवरेज हो जाता । शून्य पर आउट हो गए । ये cricket record तोड़ पाना काफी मुश्किल लग रहा है ।

2• मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेट

Cricket Record – 800 टेस्ट विकेट

मुथैया मुरलीधरन – श्रीलंका

श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन जो अपने समय में एक सपना थे बैट्समैन केलिए । 133 मैचों में 800 टेस्ट विकेट लेकर क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड हासिल करदिए जिसे आज क्या भविष्य में भी इसकी बराबरी कराना काफी मुश्किल होगा । हर पिच पर विकेट लेकर लंबे समय तक ऐसे विकेट लेते रहना सोचें में सहज महसूस हो रहा है मगर ये आज कल के बोलर केलिए एक सपन होगा ।

3•सचिन तेंदुलकर के 100 शतक

Cricket Record
“Image by Bollywood Hungama, via Wikimedia Commons (CC BY 3.0)”

Cricket record- 100 इंटरनेशनल सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर – भारत

सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 100 शतक लगाए हैं । इसमें 51 टेस्ट ओर 49 वनडे शतक शामिल है । ये रिकॉर्ड सिर्फ रिकॉर्ड नहीं इसमें एक खिलाड़ी का फिटनेस और कॉन्सीटेंसी भी शामिल है । ये रिकॉर्ड के आस पास पहुंच पाना बहत ही नामुमकिन जैसी है । हालांकि विराट कोहली इसके आस पास घूम रहे हैं पर उनको भी ये रिकॉर्ड को पार कर पाना कठिन लग रहा है ।

4•ब्रायन लारा का टेस्ट में नाबाद 400 रन

टेस्ट के एक पारी में नाबाद 400 रन

ब्रायन लारा – वेस्टइंडीज

ब्रायन लारा साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 400 रन बनाकर नाबाद रहने का जो रिकॉर्ड है आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है और आगे भी तोड़ पाना मुश्किल लग रहा है ।क्यों कि इस 400 रन के पारी में संयम ओर निष्ठा को दर्शाता है । आज कल के क्रिकेट में तेज पारी खेलना सबको पसंद है । पर संयम न हो तो ऐसे रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल होगा ।

5. इंग्लैंड का 50 ओवर में 498 रन (ODI)

ODI में सबसे बड़ा स्कोर – 498/4

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड 2022

इंग्लैंड ने साल 2022 नीदरलैंड के खिलाफ ODI में क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 498/4 रन बनाया । जिसे तोड़ना बाकी टीमों केलिए बहत ही मुश्किल होगा । इसके लिए न केवल बैटिंग बल्कि एक अच्छा बैटिंग यूनिट चाहिए क्यों कि आते ही रन बनाना पड़ता है । ये स्कोर भी आज क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है कोई इसे अभी तक तोड़ नहीं पाया ।

6. रोहित शर्मा का 264 रन

Cricket record
Image: Rohit Sharma batting for India, by Bahnfrend, via Wikimedia Commons (CC BY-SA 4.0)

ODI के एक पारी में ये है क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़ी पारी अबतक का । एक पारी में रोहित शर्मा ने भारत की तरफ से साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे । जिसे आजतक कोई भी नहीं तोड़ पाया है और न ही आगे कोई तोड़ पाएगा । इसलिए इन्हें हिटमैन के नाम से जाना जाता है ।

7. जिम लेकर के एक टेस्ट मैच में 19 विकेट

1956 में इंग्लैंड के खिलाड़ी जिम लेकर ने मैनचेस्टर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही वल पर अकेले 19 विकेट चटका कर क्रिकेट इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी का खिताब अपने नाम पर किए हैं । एक मैच में किसी भी खिलाड़ी का 19 विकेट ले पाना काफी असंभव जैसा लग रहा है क्यों कि आज कल के पिच और मनोभाव को देखते हुए काफी मुश्किल लग रहा है ।

8.राहुल द्रविड़ का गोल्डन डक रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज राहुल द्रविड़ जिन्हें वर्ल्ड में THE WALL के नाम से जाना जाता है । टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है । 286 टेस्ट पारी में एक बार भी पहली गेंद पर शून्य पर आउट न होने का ये अनोखा रिकॉर्ड इनके नाम है । इससे ये दर्शाता है कि उनके अंदर ध्यान ओर धैर्य कितना था ।

9.जैसन गिलेस्पी नाइट वॉचमैन का रिकॉर्ड

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ने साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ नाइट वॉचमैन बनकर आए थे और 201 रन का धुआंधार पारी खेलकर अपने नाम दोहरा शतक का रिकॉर्ड बना डाले थे । अक्सर नाइट वॉचमैन मैच को बचाव करने केलिए आते हैं मगर इन्होंने 201 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिए थे ।

10.मोहम्मद शमी का 17 बॉल का ओवर

क्रिकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ एक ओवर में 17 गेंद फेंक कर एक अजीब रिकॉर्ड अपने नाम करदिए । जिसमें 7 वाइट 4 NO बॉल फेंके थे । आजकल के नियमों को देखते हुए ये रिकॉर्ड शायत कायम ही रहेगी । हालांकि ये एक अच्छा रिकॉर्ड नहीं है फिर भी देखा जाए तो ये टूट नहीं सकता ।

क्रिकेट में ऐसे हर मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बनता है और टूटता भी है । पर कुछ रिकॉर्ड खिलाड़ियों को गौरव प्रदान करता है तो कुछ रिकॉर्ड अपने नाम को नीचे कैर लेता है ।अच्छा रिकॉर्ड हमेशा आनेवाले जनरेशन केलिए प्रेरणा बनकर रहता है ।

Leave a Comment